कृष्णकांत नगाइच @ बुंदेली बौछार सागर
सागर । सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी में कक्षा छठवीं की छात्रा का अपहरण कर हत्या करने के मामले का खुलासा हो गया है। 13 मार्च को एक बच्ची अपने घर से गायब हुई। फिर उसकी दो टुकड़ों में लाश मिली। जब पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान करने वाली कहानी सामने आई। खुलासा हुआ कि खुद इस मासूम के तीन सगे भाइयों ने अपने चाचा के साथ मिलकर न केवल बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार किया बल्कि उसकी हत्या भी कर दी। पुलिस ने 2 भाइयों और चाचा को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक भाई फरार है।
दर्द की इंतेहाँ , रिश्तों की धज्जियां और मर्यादाओं की होली जलाकर 3 सगे भाइयों ने अपने चाचा के साथ मिलकर अपनी ही सगी बहन के साथ कुकर्म किया और उसकी गला काटकर हत्या कर दी। सागर जिले के बंडा थाना इलाके के इस मामले का खुलासा जब पुलिस कर रही थी तो सवाल भी उठे कि क्या ऐसा संभव है ? तो जवाब में पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने कहा कि पुलिस ने पूरे वैज्ञानिक आधार पर जुटाए गए सबूतों के के आधार पर ही यह खुलासा किया है और हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस का दावा तो है लेकिन हर आम जन अब भी इस बात पर भरोसा नहीं कर पा रहा है कि क्या वाकई ऐसा संभव है ?