खबरराष्ट्रीय

साक्षी महाराज ने कांग्रेस और ओवैसी पर साधा निशाना

ज्ञानवापी सर्वेक्षण चल रहा है. इसी बीच विवादित बयान सामने आ रहे हैं. आज ओवैसी का बयान ज्ञानवापी पर आया था. जिसमें उन्होंने तीखे स्वर में कहा है कि “वतन-ए-अजीज में मुसलमान हकीकत को नहीं बदल सकता। वह किसी हुकूमत को नहीं बदल सकता। यह धोखा आपको दिया जा रहा है। हम हमेशा से ये बात समझते थे कि हमारा वोट बैंक है। आपका कभी वोट बैंक नहीं था।”

साक्षी महाराज और ओवैसी

वहीं बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण विवाद के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा काशी का ज्ञानवापी तो भगवान शिव का स्थान है। साथ ही महंगाई पर नियंत्रण की बात कही और कांग्रेस व ओवैसी पर भी निशाना साधा।

उत्तर प्रदेश की उन्नाव लोकसभा सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है। गदनखेड़ा स्थित अपने आवास पर मीडिया से बात करते हुए सांसद साक्षी महाराज ने ज्ञानवापी, ताजमहल, कुतुबमीनार, मथुरा, महंगाई आदि विषयों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी तो ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का स्थान है। साथ ही, ओवैसी और कांग्रेस पर भी कटाक्ष किए।

साक्षी महाराज का ज्ञानवापी पर बड़ा बयान

राममंदिर के बाद अब क्या काशी में ज्ञानवापी की बारी है। इस सवाल पर सांसद ने कहा कि ज्ञानवापी शब्द कुरान और इस्लाम में कहीं जगह नहीं पाता है। ज्ञानवापी का अर्थ है ज्ञान का सरोवर। इससे स्पष्ट है कि वह स्थान ज्ञान के प्रदाता भगवान शिव का है। उन्होंने कहा कि ताजमहल और कुतुबमीनार की बात अलग है, लेकिन मथुरा में जो श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है। उसे आक्रांताओं ने तुड़वाकर वहां ईदगाह बनाई है, जिसका मामला कोर्ट में है।
अच्छी बात यह है कि हाईकोर्ट ने मथुरा की कोर्ट से कहा है कि वह दोनों पक्षों को सुनकर विवाद का जल्द निस्तारण करें। सांसद ने माना कि मंहगाई बढ़ी है और कहा कि आने वाले दस दिनों के भीतर इस पर नियंत्रण भी होगा। उन्होंने ओवैसी पर कहा कि वह मुसलमानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं।

हम कुछ नहीं बदल सकते – ओवैसी

वहीं ओवैसी कहते हैं AIMIM पार्टी के विधायकों से कहते हैं अगर हम सभी एकजुट होते तो यह संसद में दशा देखने को नहीं मिलती “हम कुछ नहीं बदल सकते, अगर बदल सकते तो भारत की संसद में इतने कम मुसलमान क्यों चुन कर आते हैं. अगर हम कुछ बदल सकते तो संसद में गुजरात से आखिरी बार मुसलमान सांसद कब हुआ था और क्यों कभी नहीं जीता। अगर हम हुकूमतों बदल सकते तो फिर बाबरी मस्जिद की जगह कोर्ट का फैसला भी आ गया है, और उससे सभी परिचित हैं कि क्या हुआ. अब ज्ञानवापी का मसला शुरू हो गया। तो याद रखिए मेरी बात को आपको इजाजत है कि आप मेरी बात से सहमत न हों। लेकिन मैं उलेमाओं की मौजूदगी में कह रहा हूं कि जो मैंने सीखा और सीख रहा हूं, वो मुझे कहता है कि हम कभी हुकूमत नहीं बदल सकते। ये सच्चाई है।”

वहीँ साक्षी महाराज कहते हैं कि 2024 के चुनाव के लिए कांग्रेस के चिंतन बैठक करने के सवाल पर कहा कि भारत कांग्रेस मुक्त हो चुका है। कांग्रेस में राहुल, सोनिया के अलावा कोई नेता नहीं है। वहीं, मदरसों में राष्ट्रगान के अनिवार्य होने के मामले में कहते हैं कि यह अच्छा है कि मदरसे भी राष्ट्रवाद की तरफ चल पड़े हैं, जिसके दिल में राष्ट्रवाद नहीं है। उसे देश में रहने का अधिकार भी नहीं है।

इस रिपोर्ट में जाना कि की प्रकार बयानबाजी से ओवैसी के बयानों का उत्तर साक्षी महाराज में ने दिया है.

MP- वीडियो वायरल – कम्पनी के अधिकारियों पर भड़के मंत्री,
बोले – जनता का गुस्सा हमें झेलना पड़ता है
खबर देखने के लिंक पर क्लिक करें –

https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/1054591175476232/

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button