खबरमध्यप्रदेश

कांच उतारते समय कांच में दबे मजदूर, 2 मजदूर हुए घायल

जालौन के कोंच नगर में आज एक भीषण हादसा होते-होते टल गया. पुलिस की सजगता और कार्यकुशलता के कारण तीन मजदूरों की जान बच गई पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह नगर इलाके का है.

लोडिंग वाहन जिसमे कांच भरा था

जहां एक लोडर गाड़ी में कांच के बड़े-बड़े शीशे से लोड होकर कोंच नगर में दुकान पर उतरने के लिए आए थे. शीशों को उतारने वाले मजदूर कांच उतारते समय उसी लोडर गाड़ी में कांच के साथ फंस गये और उनकी जान पर बन आई, देखते ही देखते अफरा तफरी का माहौल भी हो गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर निकाले मजदूर

सूचना पर पहुंची कोंच कोतवाली पुलिस के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार, एसआई आनंद कुमार व दरोगा सर्वेश कुमार ने स्थानीय जनता के साथ मोर्चा संभाला और लगभग आधे घण्टे के रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन मजदूरों को कांच तोड़कर बाहर निकाला।

2 मजदूर हुए घायल

घायल मजदूर

इस घटना में दो मजदूरों को गंभीर चोटें आईं। आपको बता दें लोडर गाड़ी में कांच लगने से 2 लोग इस में दब गए थे. पुलिस ने घायल मजदूरों को सरकारी जीप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है पुलिस की कार्यप्रणाली की लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button