राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश सिंह राजपूत ने अपनी कार से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
समय से इलाज मिलने पर बच पाई घायलों की जान| शादी समारोह से लौट रहे थे आकाश सिंह राजपूत...
कहते हैं पता नहीं किस रूप में आ कर नारायण मिल जाते हैं यह पंक्तियां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश सिंह राजपूत पर चरितार्थ होती नजर आ रही है जब लहूलुहान पड़े सड़क के किनारे दो घायलों को आकाश सिंह राजपूत ने अपनी गाड़ी में तुरंत अस्पताल पहुंचाया जिससे उनकी जान बच पाई घटना मंगलवार की रात ग्राम बिछुआ के पास की है जहां से रात लगभग 9:00 बजे आकाश सिंह राजपूत एक शादी समारोह से लौट रहे थे कि तभी ग्राम बिछुआ के पास 2 लोग लहूलुहान तड़पते हुए नजर आए यह देख आकाश राजपूत ने अपनी गाड़ी रोकी तथा दोनों घायलों को अपनी निजी कार से बीएमसी ले गए जहां अपने सामने ही इन घायलों का इलाज शुरू कराया।
एक गंभीर घायल को तुरंत ही भोपाल पहुंचाया गया जानकारी के अनुसार घायल व्यक्तियों में एक व्यक्ति का नाम गणेश राम ठाकुर हैं जो ग्राम सेवन के निवासी हैं तथा दूसरे का नाम राम प्रकाश ठाकुर है जो ग्राम ढाकरई के निवासी हैं आकाश सिंह राजपूत खुद लहूलुहान दोनों व्यक्तियों को स्ट्रेचर पर अस्पताल में ले जाते हुए नजर आए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश सिंह राजपूत के तुरंत निर्णय से 2 लोगों की जान बच गई ।
क्योंकि अगर आकाश सिंह राजपूत मौके पर एंबुलेंस का इंतजार करते तो घायलों के इलाज में बहुत देरी हो जाती बीएमसी के चिकित्सकों का कहना है कि अगर घायलों को समय पर इलाज नहीं मिलता तो उनकी जान बचाना बहुत मुश्किल होता मौके पर आकाश राजपूत ने जब एंबुलेंस को फोन लगाया था तो एंबुलेंस को आने में समय लग रहा था जिसके कारण आकाश सिंह राजपूत ने बिना देरी किए अपनी कार में दोनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे इतना ही नहीं जो साथी आकाश है राजपूत के साथ कार में सवार थे उन्हें दूसरे वाहन से आने के लिए बोल कर तुरंत बीएमसी लेकर आकाश राजपूत घायलों को पहुंचे जिससे उनकी जान बच गई।