आईपीएल 2023 में अपने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने नई पारी शुरू कर दी है। ऋतुराज उत्कर्षा के साथ विवाह के बंधन बंध गए हैं। शादी में कई क्रिकेटर भी शामिल हुए। एक तस्वीर में चेन्नई के धाकड़ बल्लेबाज शिवम दुबे अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। ऋतुराज की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
WTC Final 2023
गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आईपीएल का 16वां सीजन बेहतरीन गुजरा। डेवोन कॉनवे के बाद टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के चलते ऋतुराज गायकवाड़ को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए भारत टीम में स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में चयनित किया गया था, लेकिन उन्होंने शादी के चलते अपना नाम वापस ले लिया था।