जयेशभाई जोरदार रिव्यु, रणवीर सिंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार है कितनी जोरदार?
जयेशभाई जोरदार के स्टार कास्ट हैं रणवीर सिंह, शालिनी पांडे, बोमन इरानी, रतना पाठक, जिया वेद्या, समय राज ठक्कर। इन दिनों बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस नहीं कर रही हैं, साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों ने तो जैसे कलेक्शन के मामले में बॉक्स ऑफिस पर कब्जा ही जमा लिया है। अब इस बीच रणवीर सिंह स्टारर फिल्म जयेशभाई जोरदार सिनेमाघरों में आई है, जिससे कि उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म कुछ कमाल कर सकती है। लेकिन रिव्यू के लिहाज से देखा जाए तो फिल्म को लेकर लोगों की कुछ ख़ास प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है।
जयेशभाई जोरदार के डायरेक्टर की ये पहली फिल्म है। ऐसे में फैंस को रणवीर की फिल्म से खास उम्मीदें भी हैं कि फिल्म को शानदार बनाने के लिए अच्छा खासा जोर लगा दिया गया होगा। इस फिल्म में रणवीर सिंह बिलकुल अलग अवतार में दिख रहे हैं। रोहित शेट्टी के एक्शन हीरो इस फिल्म में ‘स्वीट गुजराती बॉय’ बने दिख रहे हैं। फिल्म में रणवीर की एक्टिंग के तो हर तरफ चर्चे हो रहे हैं। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ की सबसे कमजोर कड़ी है इसकी पटकथा जिसे सुनकर रणवीर सिंह खुद बताते हैं कि वह उछल पड़े थे।
निर्माता मनीष शर्मा का भी दावा है कि इसे पढ़कर उन्होंने चार दिन के भीतर ही दिव्यांग को इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा सौंप दिया था। अगर यश राज फिल्म्स की क्रिएटिव टीम फिल्मों का चयन ऐसे कर रही है तो फिर इस टीम को बदलने की और विश्व सिनेमा पर नजर रखने वाले नए युवाओं को इस टीम में लाने की सख्त जरूरत है। फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ एक ओटीटी फिल्म भी बहुत मुश्किल से दिखती है। पटकथा के अलावा इसका निर्देशक और इसका संगीत भी कमजोर है।
निर्देशक की पकड़ फिल्म से पहले 30 मिनट के बाद ही छूट जाती है। इसके बाद ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ रणवीर सिंह के चलते दर्शकों को आखिर तक अटकाकर रख पाती है। फिल्म में मंझे हुए रणवीर सिंह कमाल की अदाकारी दिखा कर फैंस का दिल जीत रहे हैं, लेकिन फिल्म के डायरेक्शन में काफी कमियां है, जो एक दर्शक को फिल्म से बांधे रखने में सक्षम नहीं है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को मिक्स रिव्यू ही मिल रहे हैं। लोग इस फिल्म को बोरिंग बता रहे हैं।