मनोरंजन
20 Amazing Facts Of Animal | Gajab Bauchhar | जानवरो से जुड़े रोचक तथ्य
- ऊंट 27 दिन से अधिक प्यासा रह सकता है.
- गैंडे के सींग बालो से बने होते है उनमें हड्डी नही होती है.
- कंगारू पानी में भी आसानी से तैर सकता है.
- छछुंदर को लगातार खाते रहना होता है अगर उसे 2 से 3 घंटे तक भोजन नहीं मिले तो वह मर जायेगा.
- बिच्छू जमीन पर 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते है.
- कुत्तों में लगभग 1700 टेस्ट बर्ड्स होते है.
- घोंघा अपने पैर से सांस लेता है.
- समुंदर में सबसे धीमी रफ्तार वाली मछली सी हॉर्स है.
- तेंदुआ रात को भी बहुत ही बेहतरीन तरीके से देख सकता है.
- हिपोपोटोमस अपने मुंह को 180 डिग्री तक खोल सकता है.
- दुनिया के सबसे अमीर कुत्ते का नाम गंथर है. इसके पास 14.5 करोड़ की सम्पत्ति है.
- 2019 में एक रसियन महिला को उसके ही पालतू सुवर जिंदा खा गए थे.
- विश्व में हर साल हाथियों के हमलों में लगभग 500 लोग मारे जाते है.
- दरियाई घोड़ों के हमलों के द्वारा विश्व में हर साल 800 से 1000 लोगो की मौत हो जाती है.
- मगरमच्छ हर साल 2000 लोगो को मौत के घाट उतार देता है.
- मधुमक्खियों के हमले से हर साल लगभग 8000 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते है.
- कुत्तों को खतरनाक जीवों की श्रेणी में चौथे स्थान पर रखा गया है कुत्तों के हमलों से दुनिया में लगभग 25000 लोगो की मृत्यु हो जाती है.
- विश्व में हर साल सांपो के हमलों से 50000 से अधिक लोग अपनी जान गवां देते है.
- छोटा सा दिखने वाला मच्छर दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में टॉप 1 पर आता है.मच्छरों के काटने से हर साल 10 लाख लोगो की मौत हो जाती है.
- किंग कोबरा का एक ग्राम जहर एक व्यक्ति को 150 बार मार सकता है.