बुंदेली

महान बुंदेली साहित्यकार स्व. झुन्नी लाल वर्मा कृत “भरत दर्शन” के दूसरे संस्करण को भओ विमोचन

युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शन करायेगी स्व. श्री वर्मा की कृत “भरत दर्शन” – मुख्यमंत्री कमलनाथ

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वाधीनता सेनानी एवं विधिवेत्ता स्व. श्री झुन्नी लाल वर्मा कृत “भरत दर्शन” का विमोचन किया। वर्तमान पीढ़ी को श्री राम के अनुज भरत के जीवन चरित्र से अवगत कराने के उद्देश्य से इस पुस्तक के दूसरे संस्करण का विमोचन किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्व. वर्मा जी के योगदान को याद किया और उनके जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेने की बात कही।साथ ही कहा कि स्व. श्री झुन्नी लाल वर्मा कृत “भरत दर्शन” हमारी युवा पीढ़ी के लिये मार्गदर्शन करेगी ।भरत दर्शन के बारे में राष्ट्र कवि “स्व. मैथिली शरण गुप्त” ने कहा था कि भरत चरित्र आकाश की तरह निष्पंक है, और यह वस्तुतः श्रीराम को हमारे सम्मुख प्रस्तुत करता है इसके बारे में लिख कर वर्मा जी ने अपनी लेखनी का उत्कृष्ट उपयोग किया है।

गरिमामय माहौल में विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार सत्यमोहन वर्मा, मनीष गुप्ता, ललित अग्रवाल, अभिषेक वर्मा आदि उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि दमोह डिग्री कॉलेज एवं जेएल वर्मा लॉ कॉलेज के संस्थापक स्व. वर्मा जी, पूर्व मध्य प्रान्त विधानसभा के सदस्य, सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य रहे हैं और “कर्म सन्यासी कृष्ण” के रचयिता हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button