जब बाल्टी में फ़ोन गिर जाता है तो फ़ोन निकाल सकते हैं पर जब फ़ोन तालाब में गिर गया तो जानिए इन अफसर ने क्या किया | अफसरशाही का घमंड इतना की छत्तीसगढ़ के पंखाजूर के में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर, राजेश विश्वास ने चार दिन तक पंप लगाकर जलाशय का पानी खाली कर दिया। जब बात फैली तब सिंचाई अफसर एलर्ट हुए और मौके पर पंप बंद करवाया।
पखांजूर निवासी फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास रविवार, 21 मई को दोस्तों के साथ पार्टी करने परलकोट बांध गए। पार्टी करते समय डेढ़ लाख रुपए कीमत का मोबाइल परलकोट जलाशय में गिर गया। अफसर ने पहले गांव के गोताखोरी जानने वालों को मोबाइल ढूंढने में लगाया। नहीं मिला तो अगले दिन पंप लेकर पहुंच गए।फूड अफसर ने जलसंसाधन एसडीओ से मौखिक बातचीत की। फिर पानी निकालने के लिए 30 एचपी के दो बड़े डीजल पंप लगाए गए। चार दिन तक पंप लगाकर जलाशय का पानी खाली कराया जाता रहा। बात फैली तब सिंचाई अफसर एलर्ट हुए और मौके पर पंप बंद करवाया। हालांकि मोबाइल मिल गया लेकिन चल नहीं रहा है। अनुमान है कि बांध के 21 लाख लीटर पानी बहा दिया गया।
फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने स्वीकार किया कि फोन में विभागीय जानकारी थी |