मनोरंजन
10 Amazing Facts Of Animal | Gajab Bauchhar | जानवरो से जुड़े दस रोचक तथ्य
- एक Goldfish की यादाश केवल 3 सेकंड की होती है.
- डॉल्फिन पानी के नीचे भी 24 किलोमीटर की दूरी तक सुन सकती है.
- ब्लू व्हेल बिना खाए 6 महीनो तक जिंदा रह सकती है.
- ब्राजील, कोलंबिया, वेनेजुएला और पेरू में पाई जाने वाली इलेक्ट्रिक इल मछली 400 से 650 वाल्ट तक करेंट पैदा कर सकती है.
- ज्यादतर मछलियों के पूरे शरीर पर श्वास तंत्रिकाएं होती है जो उन्हे श्वास का अनुभव कराती है.
- सी हॉर्स इकलौती ऐसी मछली है जो बिलकुल सीधी तैरती है.
- बिच्छू की लगभग 170 प्रजातियां सिर्फ साउथ अफ्रीका में पाई जाती है.
- एक गिलहरी की उम्र करीब 9 वर्ष की होती है.
- एक छिपकली का दिल एक मिनट में एक हजार बार धड़कता है.
- जिराफ केवल एक दिन में सिर्फ एक घंटे के लिए ही सोता है.