क्या कैटरीना कैफ शादी के 6 महीने बाद हुई प्रेगनेंट? कपल क्यों गए न्यूयॉर्क?
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने जब से डेटिंग शुरू की है, तब से वे चर्चा में हैं. कभी गाजर का हलवा तो कभी किसी रोमांटिक पोस्ट को लेकर दोनों लाइमलाइट में रहते हैं। इन दिनों कैटरीना कैफ को लेकर अफवाह है कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं। इस खबर ने पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है।
दरअसल कटरीना कैफ को एयरपोर्ट पर गुलाबी रंग की ढीली सलवार-कमीज में देखा गया। कैमरे में कैद हुई एक्ट्रेस की फोटोज देखने के बाद कई लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्ट्रेस प्रेगनेंट हैं। कटरीना कैफ ने पिछले साल दिसंबर के महीने में विक्की कौशल से शादी की और अब यह प्रेगनेंसी की अफवाहों ने सभी का ध्यान खींचा है। मालूम हो कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में शादी रचाई थी। दोनों की उम्र में पांच साल का अंतर है। हालांकि, इस कपल की कैमिस्ट्री फैंस को बेहद पसंद है।
हाल ही में ये कपल विदेश से वेकेशन मनाकर लौटा है। वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ अपनी नई फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं, विक्की कौशल ने हाल ही में सारा अली खान के साथ अपनी नई फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट की है। प्रेगनेंसी की खबर को देखते हुए कैटरीना कैफ़ की टीम ने खुलासा किया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं हैं। फिलहाल वो अपने करियर के साथ-साथ अपनी मैरिड लाइफ के शुरुआती समय का आनंद ले रही हैं। इन दिनों पति विक्की कौशल के साथ वैकेशन इंजॉय कर रही थीं, इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव बनी हुई हैं वहीं दोनों न्यूयॉर्क में अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय करने के बाद मुंबई लौट आए हैं।