कायस्थों की अनदेखी राजनीतिक दलों को पड़ेगी भारी : जिला अध्यक्ष
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक बैठक 7/2/22 को आहूत की गई जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने शामिल होकर बैठक सफल बनाया। भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिन्हा ‘कबीर’ ने कहा कि कायस्थों में एकता बहुत जरूरी है तभी कायस्थ राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर पाएंगे। उन्होंने कहा की अब कायस्थों की अनदेखी पार्टियों को भारी पड़ेगी। जिला महामंत्री सौरभ श्रीवास्तव ‘सेतु’ ने कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में कायस्थ एकमत होकर ही वोट डालेगा जिसके लिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एक मुहिम चला रही है जो निश्चित तौर पर कायस्थों की भागीदारी राजनीति में ने सुनिश्चित करेगी। प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग खरे ने संबोधित करते हुए कहा की ललितपुर की दोनों विधानसभाओं में कायस्थों की संख्या तकरीबन 35000 है परंतु एकता के अभाव में पार्टियां कायस्थ समाज को उपेक्षित कर देती है जिसकी वजह से समाज के युवाओं में भारी रोष है और अब युवा अपनी राजनीति में अपनी भागीदारी के लिए तत्पर है। बैठक के उपरांत सह भोज में सभी ने शपथ ली की एकमत होकर ही और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के निर्देशन में ही मताधिकार का प्रयोग करेंगे क्योंकि अब कायस्थों के हितों की रक्षा हेतु लिए यह बहुत जरूरी है।
बैठक में दीपक श्रीवास्तव अभिषेक खरे अनिल श्रीवास्तव राकेश श्रीवास्तव जैकी श्रीवास्तव नीरज सक्सेना विजय श्रीवास्तव विकास श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव आकर श्रीवास्तव पुनीत श्रीवास्तव मोनू श्रीवास्तव पारस सक्सेना आदि उपस्थित रहे अंत में अमित श्रीवास्तव युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।