
ललितपुर: युवा ब्राम्हण मण्डल ब्लॉक जखौरा की कार्यकारिणी का हुआ गठन
ललितपुर। युवा ब्राम्हण मण्डल की बैठक का आयोजन श्रीसिद्धपीठ टेकरी सरकार ग्राम मनपुरा ब्लॉक जखौरा में पं.द्वारका प्रसाद चौबे की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सर्वप्रथम भगवान परशुराम और टेकरी सरकार का पूजन किया गया। उसके बाद जखौरा ब्लॉक के विभिन्न गांव से आये हुए युवा साथियों द्वारा युवा ब्राम्हण मण्डल के जिलाध्यक्ष पं.राजेश दुबे का एवं मण्डल के आये हुए सभी पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया। तदोपरांत वक्ताओं ने समाज के नए युवाओं को जागरूक करने के साथ ही संगठित कर समाज के लिए किस प्रकार हम सभी सहयोग कर सके और नई युवा पीढ़ी को नशा मुक्त किया जा सके इस पर भी वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये। तदोपरांत जिलाध्यक्ष राजेश दुबे की सहमति से ब्लॉक जखौरा की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें जखौरा ब्लॉक के भिन्न भिन्न गांव से आये हुए युवा साथियों ने सर्वसम्मति से पं.भरतकांत बिलगैया को ब्लॉक अध्यक्ष, पं.ब्रजेश स्वामी को ब्लॉक मंत्री, पं.विमल पटैरिया को ब्लॉक कोषाध्यक्ष, पं.बृजकिशोर कौशिक को ब्लॉक मंत्री मनोनीत किया गया। इस अवसर पर युवा ब्राम्हण मण्डल के जिला मंत्री अवधेश कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष राजीव कटारे, कमलेश गोस्वामी, सुनील कौशिक, रविकांत तिवारी, धर्मेंद्र गोस्वामी, अभिषेक नायक, शुभम देवलिया, रवि नगाइच, अंकित कौशिक, राहुल व्यास, राहुल चौबे, अनुज चतुर्वेदी, आदित्य दुबे, देवेंद्र दुबे, प्रदीप स्वामी, अमित पुरोहित, सुखदेव पटैरिया, नाथूराम पटैरिया, महावीर चौबे, सनी तिवारी, कपिल अग्निहोत्री, सचिन पटैरिया, रविकांत द्विवेदी, विवेक पटैरिया, रविन्द्र कौशिक, पुरूषोत्तम चौबे, द्वारका स्वामी, सुधीर पटैरिया, प्रशांत द्विवेदी, सत्यनारायण पुरोहित, संजय चौबे, मनोहरलाल पटैरिया, जगदीश पाण्डे, सुरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन पंडित आलोक स्वामी ने किया। अंत मे अवधेश कौशिक ने सभी विप्र बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
