महरौनी: बसपा प्रत्याशी किरण खटीक का तूफानी जनसंपर्क जारी
जनता के मिल रहे अपार जनसमर्थन से अभिभूत हूं : राजकुमार रमेश खटीक
ललितपुर। महरौनी क्षेत्र की जनता को मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाते हुये गांव-गांव में पक्की सड़कें, बच्चों को बेहतर शिक्षा और किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त व्यवस्था के लिए कार्य किया जायेगा। यह बात रविवार को महरौनी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बहुजन समाज पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी किरन रमेश खटीक के समर्थन में जनसंपर्क करते हुये जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक ने कही। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि मतदाता अपने अधिकारों के लिए वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करे। उन्होंने लोगों से कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सदैव जनकल्याण की भावना से कार्य करते हुये लोगों के बीच समरसता के कार्य किये हैं। इसलिए उनके बीच बसपा प्रत्याशी किरन खटीक हैं, जिनके पक्ष में मतदान करने का आह्वान करते हुये जिला पंचायत सदस्य राजकुमार खटीक ने बसपा की सरकार बनाने में योगदान देने की अपील की। रविवार को जिला पंचायत सदस्य ने ग्राम उदयपुरा, कैलगुवां, ककरेला, पुरा, ककडारी, कंचनपुरा, चिगलौआ, टपरियन, मुडिया, रमेशरा, देवरान इत्यादि ग्रामीण अंचलों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कमलेश रैकवार, शिवम दीक्षित, राजेश, कांशीराम, मोहन, आकाश, जीवन सिंह, सूरज के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।