महोबा : उप जिलाधिकारी श्वेता पांडे द्वारा बस स्टैंड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया
कुलपहाड़/महोबा। उप जिलाधिकारी कुलपहाड़ श्वेता पांडे द्वारा बस स्टैंड स्थित अस्थाई रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया और वहां उपस्थित नगर पंचायत के कर्मचारी से सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने वहां पड़े बिस्तर और सर्दी से बचने के लिए कमरों का निरीक्षण किया और अलाव जलाने का निर्देश दिया ताकि रात्रि में आने वाले यात्रियों को सर्दी से बचाया जा सके। बाद में उन्होंने बस स्टैंड की जर्जर भवन की जानकारी ली एवं बस स्टैंड में गंदगी पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रतिदिन सफाई कराने का निर्देश दिया। वहां उपस्थित महिला यात्रियों ने बताया कि बस स्टैंड में महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं है और जो शौचालय बनाए गए उनमें मरम्मत नहीं हुई है जिसके कारण गंदगी की भरमार रहती है और उनकी कभी भी सफाई नहीं होती है उप जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि महिलाओं के लिए स्वच्छ और सुरक्षित शौचालय जरूरी है जिनकी प्रत्येक दिन साफ सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि शासन की मंशा के अनुरूप लोगों को स्वच्छ शौचालय की सुविधा प्राप्त हो सके।
भरत त्रिपाठी, महोबा