जालौन : अंतर्जनपदीय अवैध असलहा तस्करों हुए गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा
जालौन। पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जालौन राकेश कुमार के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राहुल पांडेय के पर्यवेक्षण में थाना रामपुरा पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में तीन अंतर्जनपदीय अवैध असलाहों के तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस लाइन उरई में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना रामपुरा पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय अवैध असलाहों के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अभियुक्त फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन लोगों के पास से 3 देशी पिस्टल 32 बोर 4 जिंदा कारतूस, एक अदद तमंचा 315 बोर 2 जिंदा कारतूस, एक अदद तमंचा 22 बोर मय दो जिन्दा कारतूस व 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों के नाम पंकज कस्वा व थाना भरथना जनपद इटावा, अमित चतुर्वेदी निवासी लोहई थाना सिरसा कलार जनपद जालौन, राजकुमार सविता निवासी जनपद इटावा हैं वहीं फरार अभियुक्त यशवीर यादव निवासी भरथना जनपद इटावा बताया गया है। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने संवधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
रविकांत द्विवेदी, जालौन