
बरूआसागर : क्षेत्रीय विधायक ने किया ग्रामीण क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क
बरूआसागर। विधानसभा चुनाव की आहट आते ही विभिन्न दलों के नेताओं की सरगर्मियां अपने अपने क्षेत्र में बढऩे लगी हैं। बुधवार को बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने बरुआसागर क्षेत्र के हरपुरा और दानीपुरा ग्राम पंचायतों में अपने समर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क किया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि प्रदेश में जब से योगी सरकार आई है कानून व्यवस्था अच्छी हुई है और अपराध व अपराधियों पर लगाम लगी है। वहीं केंद्र सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन, किसानों को किसान सम्मान निधि, महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को मुफ्त आवास हेतु सहायता राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान अरविंद बादल, संजय पटेरिया, अमर सिंह कुशवाहा, प्रदीप दुबे, रम्मू महाराज पालर, देवेंद्र बाजपई, अनुभव चौबे, प्रकाश अहिरवार, शेष अहिरवार, भगवान दास, शिवम नापित, सतेंद्र सेन आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम आयोजक पवन कुशवाहा व रूपेश नायक ने आभार व्यक्त किया।