खबर

चित्रकूट: जिलाधिकारी–पुलिस अधीक्षक ने किया प्रस्तावित हिन्दू एकता महाकुम्भ के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण

संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल जी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चित्रकूट: पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य की अध्यक्षता में आगामी 15 दिसम्बर को होने जा रहे हिन्दू एकता महाकुम्भ, चित्रकूट की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बेड़ी पुलिया के समीप स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थान का ले-आउट भी देखा। कार्यक्रम आयोजकों से सुरक्षा तथा अग्निशमन से संबन्धित जानकारी ली। उन्होंने यातायात व्यवस्था सहित पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए उन्होंने विशिष्ट अतिथियों के सुरक्षा तथा प्रोटोकॉल से संबन्धित सुझाव दिया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए आवश्यक सुविधाओं तथा सुरक्षित भीड़ प्रबंधन का भी विश्लेषण किया गया। इसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक अनिल जी ने भी प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कार्यक्रम के संयोजक आचार्य रामचन्द्र दास ने बताया कि इस संक्रमणशील विश्व में हिन्दू समाज को आत्ममंथन करने की आवश्यकता को देखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में समाज की संगठित शक्ति के कारण उल्लेखनीय मील के पत्थर स्थापित हुए है। इस संगठित शक्ति से घबराकर अवसरवादी शक्तियाँ जाति, पंथ के भेद के आधार पर मतभेद पैदा करना चाहती हैं। ऐसे में समाज को एकजुटता के सूत्र में पिरोने के लिए इस हिंदू एकता महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने चित्रकूट के अधिकारियों तथा स्थानीय निवासियों से मेजबानी तथा सहयोग की अपेक्षा की है।

✍️पुष्पराज कश्यप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.bauchhar

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button