उत्तर प्रदेश
पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम, एसपी ने निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने को लेकर दिए सख्त आदेश
जालौन: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 20 मई को होने वाले जालौन गरौठा भोगनीपुर के मतदान को लेकर जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए बताया है कि 20 मई को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने को लेकर आदेश दे दिए हैं ,साथ ही मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। टीम तैयार है कल पालिंग स्टेशन से गाड़ियां रवाना होगी इसको लेकर उन्होंने अधिकारी और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं । इस प्रेसवर्ता में पुलिस अधीक्षक जालौन डॉक्टर ईरज राजा ने कहा कि, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर मुस्तेद रहेगी और किसी भी तरीके की कोई गड़बड़ी न हो उसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।