क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को RCB ने किया “हॉल ऑफ फेम” में शामिल
कोहली ने समारोह के दौरान कहा, "एबी ने असली में अपने प्रयोगों और तरीकों से क्रिकेट के खेल को बदल दिया। यह पूरी तरह से आरसीबी की सोच को दर्शाता है।"
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिग्गज कैरेबियाई और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को सम्मानित किया है. RCB के दोनों पूर्व खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपने हॉल ऑफ फेम में शामिल कर लिया है।
गेल और डिविलियर्स दोनों पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्हें आरसीबी की हॉल ऑफ फेम की पहली सूची में जगह पा चुके हैं। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने दोनों पुराने साथियों के नाम हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने की घोषणा की है। कार्यक्रम में गेल और डिविलियर्स दोनों वर्चुअल माध्यम से जुड़े और पूरी टीम के साथ अपने अनुभव साझा किए।
कोहली ने समारोह के दौरान कहा, “एबी ने असली में अपने प्रयोगों और तरीकों से क्रिकेट के खेल को बदल दिया। यह पूरी तरह से आरसीबी की सोच को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा, “आप दोनों के लिए यह करना मेरे लिए सही में बेहद खास है। हमने वीडियो में देखा कि कैसै आपने पिछले कई सालों में आईपीएल को बदला है। कैसे आपने आरसीबी को यहां तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।”
डिविलियर्स संन्यास लेने से पहले 2011 से 2021 तक आरसीबी का हिस्सा रहे थे जबकि गेल छह सालों तक फ्रेंचाइजी के साथ रहे थे।