मध्यप्रदेश

महिला दो बच्चों के साथ चलती ट्रैन से कूदी, सभी सुरक्षित, बड़ा हादसा होने से टला

उज्जैन: कहतें हैं ना कि “जाको राखे साइयां मार सके ना कोय” जी हाँ उज्जैन से ऐसा ही मामला सामने आया है जहाँ पर एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से नीचे कूद गई। गनीमत रही कि उसी समय पुलिसकर्मी वहां मौजूद था, जिसने महिला का हाथ पकड़कर खींचा वरना ट्रेन के नीचे आ जाती।

इस तरह ट्रेन से कूदने के बाद गिर गई महिला – फोटो : सोशल मीडिया

कहतें हैं ना यदि आपकी किस्मत अच्छी हो तो भगवान किसी न किसी को फ़रिश्ते के रूप में भेज देता है. महिला की जान बचाने के लिए मौजूद पुलिसकर्मी ने हाथ पकड़ा और उसे प्लेटफार्म पर खींच लिया। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.

आपको बता दें की पिछले साल मुंबई के वनगनी रेलवे स्टेशन पर एक अंधी महिला का बच्चा रेलवे ट्रैक पर गिर गया था. और पीछे से तेज़ रफ़्तार ट्रैन भी आ रही थी. तभी ट्रेन के सामने से एक शख़्स दौड़ता हुआ आता है और बच्चे को उठा लेता है. एक बच्चा प्लैटफॉर्म 2 पर बैलेंस बिगड़ने की वजह से ट्रैक पर गिर गया. वह पीछे से आती हुई ट्रेन की चपेट में आने ही वाला होता है, इससे कुछ सेकंड पहले रेलवे के प्वाइंसमैन मयूर शेलखे ने अपनी जान की परवाह किये बिना दौड़ते हुए बच्चे को ऊपर उठा लिया. और प्लेटफार्म पर चढ़ गए थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे सेंट्रल रेलवे ने जारी किया है.

एक साल पहले अप्रैल की मुंबई की घटना की फोटो

इसके बाद प्वाइंसमैन मयूर शेलखे की पूरे देश में तारीफ हुई. साथ ही रेलवे विभाग उनके इस साहस के लिए उन्हें सम्मानित किया गया. उनके इस कार्य से सभी के दिलों में रेलवे पुलिस के प्रति सम्मान बढ़ गया था. और आज भी यही तारीफ ये क़ाबिल कार्य किया है, उज्जैन में पदस्थ जीआरपी थाने के आरक्षक महेश कुशवाह ने जिनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ की जा रही है.

ऐसी ही घटना आज मध्यप्रदेश के उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक महिला अपने दो बच्चों के साथ चलती ट्रेन से कूद गई। जान की परवाह किए बिना ट्रेन से कूदने की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चे तो दूर कूदे मगर महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने तत्काल महिला को खींचा वरना वह नीचे गिर जाती। और बड़ी घटना हो सकती थी.

जानकारी के मुताबिक उज्जैन रेलवे स्टेशन से ट्रेन गुजर रही थी। जैसे ही ट्रेन ने गति पकड़ी वैसे ही ट्रेन के अंदर से एक बच्चा कूदा। इसके तुरंत बाद दूसरा बच्चा कूदा। यह देख वहां मौजूद जीआरपी थाने के आरक्षक महेश कुशवाह पहुंचे। वे बच्चों को संभाल रहे थे कि इसी दौरान एक महिला भी ट्रेन से कूदी। वह संतुलन नहीं रख सकी और प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंसने लगी। इसी दौरान कुशवाह ने हाथ पकड़कर महिला को खींचा। आरक्षक कुशवाह ने बताया कि महिला अपने बच्चों के साथ गलत ट्रेन में चढ़ गई थी। ट्रेन में बैठने के बाद उसे पता चला तब तक ट्रेन चल चुकी थी। घबराहट में महिला बच्चों के साथ चलती ट्रेन से कूद गई। बच्चे तो दूर कूदे मगर महिला ट्रेन के पास ही गिर गई और ट्रेन के नीचे आते-आते बची। मैंने उसे जैसे ही देखा उसका हाथ पकड़कर खींचा। घटना के बाद महिला बच्चों को लेकर चली गई।

बुंदेलखंड की बिटिया ने, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने काम से प्रभावित कर दिया,
देखिये यह खास खबर लिंक पर क्लिक करके –

https://www.facebook.com/BundeliBauchharOfficial/videos/1035871900349961/

Show More
Back to top button