जिसमे कार्य करने का दम हो, वही रहे साथ में : CM शिवराज सिंह
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से सीधे तौर पर कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से रखना ही पुलिस का कार्य है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से सीधे तौर पर कहा कि कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से रखना ही पुलिस का कार्य है. प्रदेश के सभी नागरिकों के जीवनयापन में किसी प्रकार व्यवधान होता है. तो उसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी. पुलिस सभी नागरिकों के लिए शांति से जीने की व्यवस्था करें। मेरा मानना है कि यही पुलिस अधिकारियों की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए.
गुना में जिस प्रकार की घटना हुई, उससे मैं बहुत ही बैचेन हूँ. जब घटना की सूचना मुझे प्राप्त हुई तो मेरा मन बहुत व्यथित हुआ. अब मैं किसी भी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं करूँगा। मैं अपराधियों को मैं अपराधियों को नेस्तनाबूद करना चाहता हूँ. चाहे वह अपराधी कोई भी हों किसी को नहीं छोड़ा जाएगा. जितने भी वीडियो कॉन्फ्रेंस में एसपी, आईजी, कैरेक्टर कमिश्नर और सभी अधिकारियों की निर्देश देता हूं कि इस अपराध विरोधी कार्रवाई में आपको हमारा साथ देना है. और जो अफसर इस क्षेत्र में कर करके दिखाये, मुझे केवल वही अफसर चाहिए। पुलिस महानिदेशक इस पर विशेष ध्यान दें. अपने अधिकारियों से चर्चा कर लें जिसमें दम है वही इस क्षेत्र में आगे आये.
मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि अपराधी चाहे शिकार करने वाले हों, गोकशी करने वाले हों, अवैध शराब के व्यापारी हों, जुआ सट्टा खिलाने वाले हों, गृहस्थी का अवैध कार्य करने वाले हों या अतिक्रमण करने वाले हों की किसी छोड़ा नहीं जाएगा. यदि ऐसा नहीं कर सकते तो आप लोग नौकरी छोड़ सकते हैं. समझ लीजिए कार्रवाई तो करनी पड़ेगी। आप लोगों को सबको पता है कल गुना में जो घटना हुई. वहां ग्वालियर आईजी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे, उन्हें मैंने निलंबित कर दिया। जो अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वाह नहीं करेगा उसके साथ ऐसा ही किया जाएगा.
बैठक में विदिशा, गुना, दतिया, झाबुआ, खरगोन, नरसिंहपुर, शाजापुर, इंदौर, अशोकनगर, जबलपुर, शहडोल, ग्वालियर, सिवनी व पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना के साथ मध्यप्रदेश के तमाम अधिकारी इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए.
मुख्यमंत्री ने कहा कि किस प्रकार अपराध पर नियंत्रण किया इसकी पुनः समीक्षा की जाए. मध्यप्रदेश में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए. यदि आप ऐसा कर सकते हैं तो ही हमारे साथ रहें।