इस मंदिर में पूजा करने से दूर होती है आर्थिक तंगी, 500 साल से चली आ रही मान्यता, मिलता है लाभ
- इस मंदिर में पूजा करने से दूर होती है आर्थिक तंगी, 500 साल से चली आ रही मान्यता, मिलता है लाभ
- इस मंदिर में खुद निकली थी हनुमान जी प्रतिमा, हुआ था बड़ा चमत्कार
- यहां पैसों से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने के लिए लोग करते पूजा-अर्चना
बुरहानपुर: भारत के लोग आस्था के साथ पूजा-पाठ करते हैं. हर एक राज्य और गांव में आपको खास मान्यताओं वाले मंदिर देखने के लिए मिल जाएंगे. किसी मंदिर में पूजा करने से शादी जल्दी होती है. तो किसी मंदिर में लोग धनवान बनने के लिए पूजा करते हैं. ऐसे ही एक अनोखे मंदिर की कहानी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. यह हनुमान मंदिर मध्य प्रदेश में है. एमपी के बाहर के लोग भी यहां पैसों से जुड़ी परेशानियों को खत्म करने के लिए पूजा-अर्चना करते हैं.
बहुत बार हम मेहनत तो करते हैं, लेकिन फल नहीं मिल पाता है. काम में रुकावट आती है. अलग-अलग प्रयासों के बाद भी घर में पैसे और शांति की दिक्कत रहती है. मध्य प्रदेश का रोकड़े हनुमान मंदिर इन्हीं सारी परेशानियों को दूर करता है.
रोकड़े हनुमान मंदिर को रोकड़िया हनुमान मंदिर भी कहा जाता है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में यह मंदिर बना है. यहां पहुंचकर पांच मंगलवार और पांच शनिवार दर्शन कर पूजा करने की खास मान्यता है. कहा जाता है कि ऐसा करने से परिवार की स्थिति सुधर जाती है और पैसा आना शुरू हो जाता हैं. इस तरह की मन्नत पूरी होने पर लोग यहां पर हनुमान जी को चोला चढ़ाते हैं और प्रसाद का आयोजन करते हैं.
इस मंदिर पर मध्य प्रदेश महाराष्ट्र गुजरात और राजस्थान के भक्त दर्शन पूजन करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं. मंदिर में साल में दो बार मेले का भव्य आयोजन भी होता है. रोकड़िया मंदिर में हनुमान जी की पूर्णिमा पर एक बार मेला लगता है. तो वहीं दूसरा आयोजन हनुमान जन्मोत्सव पर होता है, जहां पर हजारों की संख्या में भक्त होते हैं.
माना जाता है कि इस मंदिर में हनुमान जी प्रतिमा खुद निकली थी. लोगों का कहना है कि प्रतिमा समय के साथ बढ़ रही है. यह भी एक वजह है कि इस मंदिर में भक्त सालों से दर्शन करते आ रहे हैं.