खबरबुंदेली

झाँसी: भव्यता से मनाया जायगा योगी सरकार के चार साल पूरे होने का उत्सव

**होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, योजनाओ से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेगा

**कार्यक्रम के आयोजन के लिये अधिकारियों को दी जिम्मेदारियां, सफलतापूर्वक कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाये

**विभिन्न विभागों द्वारा 04 वर्ष की उपलब्धियों का होगा बखान, विकास पुस्तिका का होगा विमोचन

**जनपद स्तर सहित समस्त विधान सभाओं एवं तहसीलस्तर पर होगा 6 दिवसीय कार्यक्रम

झाँसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किये “रिफाॅर्म परफाॅर्म तथा ट्रांसफाॅर्म” सम्बन्धी कार्यो से जन सामान्य को अवगत कराया जाना है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कीर्तिमान स्थापित किये गये है तथा विभिन्न परियोजनाये/कार्य द्रुतगति से प्रगति पर है। विकास के लगभग 46 कार्यक्रमों उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा देश में प्रथम/उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया है।
उक्त के साथ-साथ अन्य ऐसे कई कीर्तिमान भी है जो प्रदेश सरकार द्वारा पिछले 06 वर्षो में अर्जित किये गये है। आवश्यकता है कि उन कीर्तिमान के सम्बन्ध में तथा सरकार द्वारा किये जा रहे अन्य विभिन्न प्रयासों के बारे में आमजन को अवगत कराया जाना है। उपर्युक्त के क्रम में सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 6 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिये अधिकारियों के उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कहा कि तैयारियां प्रारम्भ कर दें ताकि होने वाले आयोजन में कोई समस्या न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम दिनांक 19 मार्च को पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार में होगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री जी की प्रेसवार्ता से प्रारम्भ होगा, तदोपरान्त जनपद में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार प्रागंण में विभागों द्वारा अपनी उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाये जाने के निर्देश दिये।
जनपद में प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर “रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म” सम्बन्धी कार्यो को जनसामान्य को अवगत कराये जाने के लिये आयोजित होने वाले 6 दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि 19 मार्च 2021 को मुख्य कार्यक्रम पं0दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित होगा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगायी जायेगी। स्टाल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही लगभग 15 लाभार्थियों को विभिन्न लाभकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने 6 दिवसीय कार्यक्रम की रुपरेखा की जानकारी देते हुये बताया कि 20 मार्च को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम और जनसभाओं के साथ ही योजनाओं का शिलान्यास/लोकापर्ण होंगे। दिनांक 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र में किसानों के हित व उनकी आय वृद्वि हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम तथा नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद में व्यापारियों के लिये विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।
22 मार्च को “मिशन शक्ति” के रुप में प्रत्येक विधान सभा स्तर पर मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेंस का आयोजन होगा। 23 मार्च को “मिशन रोजगार” के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कौशल कल्याणार्थ यथा कौशल विकास हेतु उद्यम स्थापित करने हेतु विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। 24 मार्च को “मिशन श्रमिक कल्याण” के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के सम्बन्ध में रोजगार मेले का आयोजन होगा। कार्यक्रम का नोडल अपर जिलाधिकारी संजय पाण्डेय को बनाया गया तथा मिनट टू मिनट कार्यक्रम को अन्तिम रुप दिये जाने के निर्देश दिये।
इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सीएमओ डाॅ जीके निगम, एडीएम राम अक्षयवर चैहान, एडीएम न्यायिक संजय पाण्डेय, एडीएम प्रशासन बी प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

✍️मदन यादव

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button