खबर

जबेरा: विश्व आदिवासी दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित

जबेरा – विश्व आदिवासी दिवस पर गोंडवाना कर्मचारी-अधिकारी संघ एब गोंडवाना महासभा द्वारा एक भव्य कार्यक्रम तहसील मुख्यालय कृषि उपज मंडी प्रांगण में सोमवार को सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के शुभारम्भ के पूर्व नगर में गाजे बाजे के साथ विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें आदिवासी सजातीयजन बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए।इसके उपरांत मंडी प्रांगण पहुँचकर दीप प्रज्वलन कर देवताओ का पूजन किया। पूजन उपरांत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।कार्यक्रम में कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सहसचिव गौंड समाज महासभा ने कहा कि 9 अगस्त को हम सभी आदिवासी भाई विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते है।संयुक्त संघ ने ये घोषणा की थी कि विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम के उपरांत हम अपनी समाज के लोगो के विकास के लिए विस्तार से चर्चा करेंगे और समाज के उत्थान के लिए कार्य करेगे।हमारा समाज जल, जंगल और जमीन से जुड़ा हुआ है और प्रगति का रक्षक है।हम अपनी संस्कृति और अपनी ऐतिसाहिक धरोहर को सहेजे।कार्यक्रम में

प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंवर सुनील शाह ऐडाली, प्रदेश सह सचिव कौंशल सिंह पोर्ते, दमोह जिला अध्यक्ष के एस उर्रेती, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनरत सिंह ऐडाली,हरिराम ठाकुर, सरपंच प्रकाश मरावी,सचिव महेंद्र सिंह मरकाम, रवि मरकाम , गोलू उर्फ संदीप ठाकुर, राजेंद्र सोयम पटवारी, गोविंद सिंह इरकिरा, कैलाश सिंह टेकाम, जबेरा ब्लॉक अध्यक्ष शिवलाल धुर्वे,मनु ठाकुर,मुन्नीलाल,सन्तोष ठाकुर सहित हजारों की संख्या मे आदिवासी सजातीय बन्धु,महिलाये उपस्थित रही।

✍️मयंक जैन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button