सफाई कर्मियों को अब तक नहीं मिला दीपावली का बोनस
उ.प्र.पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने डीपीआरओ को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को उ.प्र.पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ ने जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में एक ज्ञापन डीपीआरओ को सौंपते हुये कार्यवाही की मांग उठायी है। उन्होंने डीपीआरओ को भेजे ज्ञापन में बताया कि उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ की जिला कार्यकारिणी एवं समस्त विकास खण्डों की कार्यकारिणी की पूर्व नियोजित बैठक कम्पनी बाग में आहूत की गयी। बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान करने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। मांगों को लेकर बताया गया कि दीपावली पर्व का बोनस अभी तक नहीं मिला है, जिसे शीघ्र दिलाया जाने, कुछ कर्मचारियों को इन्क्रीमेन्ट एवं ए.सी.पी.का लाभ नहीं मिल रहा है, जिसे शीघ्र लगाया जाने, कुछ कर्मचारियों की किन्हीं कारणों से वेतन आहरित नहीं हो पायी है, वह भी शीघ्र दिलायी जाने एवं कर्मचारियों की नियुक्ति के समय से अभी तक के एरियर का भुगतान शीघ्र कराये जाने की मांग उठायी गयी। इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक सिंह, महामंत्री मंगल सिंह, सुनील कुमार, दुरजू, राकेश कुमार, बहादुर कुशवाहा, सन्तराम कुशवाहा, मदनमोहन, बाबूलाल, गनेश, राममिलन, राजकुमार, ऊदल सिंह, अखिलेश कुमार, अशोक कुमार, सोनू कुमार, रामचरन, शिवराज सिंह आदि मौजूद रहे।