5 किमी वूमन पावर रन में 3 खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत
बरुआसागर – कहते हैं “बेटियों के पास भी पंख होते हैं कभी उनके अरमान देखो, एक मौका और थोड़ा सा हौसला दो फिर उनकी ऊँची उड़ान देखो” इन्ही पंक्तियों को साकार करते हुए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ध्यानचंद स्टेडियम, झांसी में आयोजित वुमन पावर रन में फिजिकल एजुकेशन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ट्रस्ट स्पोर्ट एंड हेल्थ अकैडमी बरुआसागर की बालिकाओं ने 5 किमी की दौड़ में जीत हासिल करके दिखा दिया कि हम लड़कियां भी किसी से कम नहीं। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में जिले के कोने कोने से आये महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें स्पोर्ट एंड हेल्थ अकादमी बरुआसागर की प्रियंका ने चौथा, पिंकी ने पांचवां एवं मोहिनी ने छठा स्थान हासिल किया, जिन्हें दीनदयाल सभागार में आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम के दौरान मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा , राज्य मंत्री हरगोविंद कुशवाहा और जिलाधिकारी आंध्रा बामसी ने प्रत्येक को 1100 रुपए एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही अकादमी की 6 अन्य खिलाड़ियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। विगत दिनों बुंदेलखंड मैराथन छतरपुर में अकादमी की खिलाड़ी मोहिनी को जीत हासिल करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर ने सभी खिलाड़ियों और पूरी टीम को जीत हासिल करने पर बधाई दी।