मऊरानीपुर नगर में महिला दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल संवाद के माध्यम से किया विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण। जिसमें मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाली शिवगंज पुलिस चौकी में महिला रिपोर्टिंग चौकी का भी उद्धाटन किया गया। इस मौके पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने चौकी का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक विहारीलाल आर्य पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, मऊरानीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी मनीष चंद्र सोनकर, कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह, नयन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।