मऊरानीपुर: दहेज लोभियों ने 2 हफ्ते में ही लील लिया नवविवाहिता को
मऊरानीपुर: शादी को कुछ ही दिन हुए ससुरालियों ने दहेज के खातिर फिर एक बहु को मौत की नींद सुला दिया। जानकारी के अनुसार ग्राम ख़िलारा निवासी घनश्याम पुत्र रंगे ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया, मैने अपनी नातिन की शादी ग्राम सिजवा थाना टोडीफतेहपुर निवासी राजेश पुत्र ब्रजभूषण से 9 दिसम्बर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से की थी। जिसमे हमने अपनी सामर्थ्य अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन शादी के समय लड़का राजेश पिता ब्रजभूषण व लड़के का मामा पसराई निवासी भज्जू मुझसे अतिरिक्त दहेज में टी वी, बेड, सोफा सेट, वाशिंग मशीन आदि की मांग करने लगे तो हमने उनसे कहा कि मैंने तुम्हें आठ लाख रुपये नगद व दो लाख रुपये दहेज के लिए दिए थे। सभी के समझाने बुझाने पर नातिन की विदा करा लें गए। लेकिन ससुराल में पति, ससुर व किशोरी देवी नातिन को ताना मारने के साथ साथ शारीरिक यातनाएं देने लगे। 16 दिसम्बर को उक्त सभी मेरे घर आये और फिर से अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मेरी नातिन ने घर पर बताया कि दहेज की मांग पूरी न करने पर उक्त ससुरालीजन मानसिक शारीरिक प्रताड़ित करते हुए गाली गलौज करते है। सोमबार को पति राजेश ने मोबाइल पर सूचना दी कि नातिन आरती ने फांसी लगा ली। पुलिस ने दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 498 ए 304 बी 504 व 3/4 दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।