खबरबुंदेली

मड़ावरा: महिला ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, गम्भीर हालात के चलते जिला अस्पताल रिफर

महिला के पुत्र ने बैंक कर्मियों पर लगाए आर्थिक शोषण करने के गम्भीर आरोप

मड़ावरा (ललितपुर)| गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र सौजना के उल्दना कलाँ गांव निवासिनी एक महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे बेसुध हालात में उसके पुत्र द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ावरा लाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए सरकारी एम्बोलेन्स द्वारा जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
महिला का नाम चौकीबाई पत्नि स्व० रामसिंह निवासी उल्दना कलाँ थाना सौजना होने की जानकारी उसके पुत्र ईश्वर सिंह पुत्र स्व० रामसिंह ने दी। बताया गया कि महिला व उसके पति का खाता कस्बा मड़ावरा के प्रथमा यू०पी० बैंक में खुला था। जहां से उसके द्वारा जरूरत अनुशार बड़ी रकम भूमि गिरवी रखकर ली गई थी। लेकिन कुछ बैंक कर्मचारियों ने दलालों के साथ सांठ-गांठ करके उसका अधिकांश रुपया हड़प कर लिया। जिससे क्षुब्ध होकर चौकीबाई ने जहर का सेवन बीते गुरुवार को किया। महिला के पुत्र ने बताया कि इसी मामले के चलते उसके पिता की भी आकस्मिक मौत हो गई। ऐसे में उसके द्वारा तहसील समाधान दिवस से लेकर थाना मड़ावरा पुलिस और सम्बन्धित बैंक के एलडीएम को भी अवगत कराया लेकिन न तो थाना पुलिस ने कोई संज्ञान लिया और न ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उसे न्याय मिला। ऊपर से एलडीएम द्वारा महज आश्वासन ही दिया जाता रहा। ऐसे में न्याय न मिलता देख अपने आप को शेषित पाकर मां ने यह आत्मघाती कदम उठाया। वहीं कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में इस मामले को लेकर दबी जुबान से तरह तरह की चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। ज्ञात हो कि कस्बा के प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक सहित तमाम शाखाओं में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है।

✍️रामकुमार पटेल

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button