सोना-चाँदी छोड़के गोबर काय चुरा रहे लोग, जानो जरा
सोना-चाँदी छोड़के गोबर काय चुरा रहे लोग, जानो जरा
आपने रुपये-पैसों की चोरी के बारे में तो सुने हुईये, सोने- चाँदी, हीरे- जवाहरात की चोरी के बारे में सुने हुईए, गाड़ी- वाहन या अन्य बेशकीमती वस्तुओं की चोरी के बारे में भी ज़रूर सुने हुईए, लेकिन का आपने गोबर की चोरी के बारे में सुने है? चौंक गए का?
एक किसान के घर से 100 किलो गोबर चोरी हो गओ। भले ही थोडों अजीब लगे, लेकिन ऐसो ही भओ है। छत्तीसगढ़ से गोबर चोरी को बड़ो ही अजीबोगरीब मामला सामने आओ है। मीडिया रिपोर्ट् के मुताबिक, इते कोरिया जिले के एक गांव में दो किसानों के घर से करीब 100 किलो गोबर चोरी हो गओ है। किसान जब सुबेरे उठे तो उये गोबर को ढेर मिलो। किसान गोबर की चोरी से हैरान रह गओ। किसान ने पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। लेकिन, गोबर की चोरी गांव में चर्चा को विषय बनी है। किसान ने बताओ कि बो जब सुबेरे उठे तो उये गोबर को ढेर कितऊ दिखाई नई दओ। ई पे वो हैरान रह गओ। इकी शिकायत गौत्थान समिति और स्थानीय थाने में कर दई है। किसानों को कहबो है कि गोबर चोरी होबे की घटना एक तरह की नई समस्या है। ई समस्या को रोकबे के लाने चोरों को पकडो जाबो आवश्यक है। दरअसल, आजकल गोबर की चोरी की वारदात बढ़त जा रही है।
काय चोरी हो रओ गोबर?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत करी है। योजना के तहत पुशपालकों से सरकार गोबर खरीदे, जिको उन्हें भुगतान भी करे जे। योजना के तहत सरकार पशुपालकों से 2 रुपया प्रति किलो गोबर खरीदेगी। सरकार का कहबो है कि अगर गौपालक सेंटर में जाकर गोबर नहीं बेचत है तो वो घर से भी गोबर बेच सकत और किराये को खर्च काटकर उये भुगतान करे जेेेेहे।