उनकी लागी लगन.. तुमखों हो रई जलन
सचिन चौधरी # बुंदेली बौछार
मित्रो ..अनूप जलोटा से मेरा बचपन का नाता है.. आपकी जानकारी खों बता दयें के हम सुविधानुसार फर्जी नाता नईं बनाउत.. खैर नाता जो है के हमें अनूप जलोटा के लगभग एक दर्जन भजन कंठस्थ हैं और ईको श्रेय जात है तालबेहट के कन्नू बाबा खों, जिन्होंने जलोटा जी के भजन की एक ही सीडी अपने मंदिर के लाउड स्पीकर में लगाके लगभग 10 साल सुनाइ वो भी रोज सवेरे 4 बजे से …
हम जा कहानी आपखों ईसे बता रहे ताकि आप जे न पूछन लगो कि भाई तुम्हें जलोटा से का लेना देना.. वैसे भी आजकल देश में सवाल पूछवे पे जवाब की जगह उल्टे सवाल को दौर चल रओ..
खैर..मुद्दे पे आएं ,इन दिनों सीनियर सिटीजन अनूप जलोटा चर्चा में हैं.. चर्चा में ईसे , कायके ई उम्र में उन्हें एक जवान और खूबसूरत गर्ल फ्रेंड जसलीन मिल गईं.. और अब ब्याह की खबरें हैं
वैसे तो प्रेम नितांत व्यक्तिगत मामला है लेकिन हम हिंदुस्तानी कोऊ के व्यक्तिगत मामलों में उंगली न करें तो हमई काय के.. सो देश बेचैन है. ईसे नहीं के जलोटा की लॉटरी काय खुल गई.. बल्कि ईसे, के हम ससुर फेयर एंड हैंडसम की पचासों डिब्बा और ब्रांडेड डियो के सैकड़ो बोतल खाली कर दिए मनों.. कोऊ ने आज तक हेरे तक नईयाँ..
जी दिन से बिग बॉस शुरु भओ जेई कुंठा में मरे जा रहे..रोज सवेरे सवेरे आइना में अपनी शक्ल देख रहे के हममे का कमी है.. और हममे कमी भी है तो जलोटा में ऐसे कौन सी अच्छाई है.. हमें न मिली तो फिर भी काम चला रहे थे मनों जे ससुर जलोटा को कैसे मिल गई.. सो रोज फेसबुक पे नये नये जोक्स ढूंढ रहे.. गूगल में प्रेमी युगल की फ़ोटू तलाश रए.. कैसे भी भड़ास तो निकरे..
लेकिन हे भड़ासियो कुछ सत्य से तुम्हें अवगत कराएं.. शायद तुमाए कलेजे में ठंडक पहुंचें..
एक बात तो सुनी हुये.. के जे कलयुग है.. इते आपके कर्मों को हिसाब किताब ऐई जनम में हो जात
.अब जलोटा के करम देखो..सालों से प्रभु के भक्ति गीत गा रहे.. भजन सुना के धर्म की प्रभावना फैला रहे.. इत्ते भजन तो अब तक के समय में कोऊ ने न गाए हुईयें जितने जलोटा जी ने अकेले गाये.. वो तो गनीमत है के जो कलयुग चल रओ त्रेता या सतयुग में तो इतनी भक्ति से प्रसन्न होके देवता न जाने क्या क्या दे देते जलोटा खों.. सो जो भी उन्हें मिल रओ जे उनके पुण्य को प्रताप है..
और तुम ससुर 90 के दशक में सरकाय लो खटिया जाड़ा लगे से लेकर 21 वीं सदी में ढिंका चिका जैसे गाना गाके ..जलोटा की किस्मत से बराबरी करवे की कोशिश में हो…
रही बात जसलीन की तो एक सच्ची बात हमाई याद कर लो ,, के प्यार अंधों नहीं होत, जो आपखों अंधों बना देत…
सो जल, भुँज के राख और खाक होवे की बजाय प्रभु गुण गाओ …कल्याण हुए