इस साल ऑस्ट्रेलिया में ICC टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम ने अपनी स्क्वॉड और प्लेइंग इलेवन को लेकर कोई अंतिम मुहर नहीं लगाई है,यहां तक कि ओपनिंग जोड़ी का स्वरूप भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है, टीम में मौजूद कई खिलाड़ियों को ओपनिंग जोड़ी के तौर पर अज़माया जा चुका है टी20 वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाज़ कौन होगा? क्या केएल राहुल ओपनिंग करेंगे या सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करेंगे या ईशान किशन को मौका मिलेगा? या फिर रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंग करते दिखाई देंगे।
तो चलिए जानते हैं भारत की तरफ से कौन करेगा ओपनिंग ????
सबसे पहले बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान केएल राहुल की जिनकी सलामी जोड़ी सबसे भरोसेमंद जोड़ी मानी जाती हैं, पिछले विश्व कप में भी इसी जोड़ी का इस्तेमाल किया गया था हालांकि उसके बाद से अलग अलग कारणों से दोनों खिलाड़ियों को उतरने का मौका नहीं मिला था। लेकिन अगर केएल राहुल फिट होकर उपलब्ध होते है तो इसमें कोई शक नहीं है कि कोच, कप्तान और चयनकर्ताओं के लिए की पहली पसंद केएल राहुल होंगे
वहीँ दूसरे नम्बर पर नाम आता हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम वर्ल्डकप में इस सलामी जोड़ी पर भी भरोसा जताया जा सकता है। अभी मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत काफी फ्लॉप चल रहे हैं। जिससे साफ है कि ऋषभ पंत के सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरने के बाद उनकी आक्रमक बल्लेबाजी का फायदा टीम को मिल सकता है। वहीं ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन भी किया हैं। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत पर भी सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा थमाया जा सकता है। लेकिन क्या T20 वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत फॉर्म में लौटते है ये उनका फ्लॉप शो ऐसे ही बरकरार रहेगा इस बात को लेकर सेलेक्टर्स के मन में चिंता जरूर होगी
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में ईशान किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर कर उतारा गया था। वहीं विश्व कप के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की घरेलू सीरीज में भी जब केएल राहुल और रोहित शर्मा टीम में मौजूद नहीं थे। तब भी इस खिलाड़ी ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। और काफी जिम्मेदारी भरी पारियों को खेला था। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में किशन को सलामी बल्लेबाज के तौर कर उतारा जा सकता है। वहीं केएल राहुल के होने पर ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकता है।
वहीँ इस कड़ी में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम भी आता है सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ ओपनिंग करने का मौका मिला था वैसे तो सूर्यकुमार ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अमूमन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है। लेकिन ये पहला मौका था जब यादव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में ओपनिंग कर रहे थे जिसमें रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 44 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी टी20 में भारत के लिए ये साल 2022 की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। इस मामले में रोहित-ईशान की जोड़ी पहले नंबर पर है। दोनों ने श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2022 में 111 रनों की शतकीय साझेदारी निभाई थी अब देखना ये होगा की आखिर कौन भारतीय ओपनर के रूप में टीम इंडिया को बेहतर शुरुआत दे सकता हैं भारतीय सेलेक्टर्स इस समस्या का समाधान कैसे निकालेंगे ये देखना दिलचस्प होगा