न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर ने IPL फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के मलिकों पर बड़ा आरोप लगाया है। 38 साल के कीवी बल्लेबाज ने कहा है कि जब मैं शून्य पर आउट हो गया था तो राजस्थान रॉयल्स के मालिक ने मुझे थप्पड़ मारे। टेलर ने यह सनसनीखेज खुलासे अपनी आत्मकथा में किए हैं। अपनी ब्लैक एंड व्हाइट नाम की बुक में टेलर ने आईपीएल में अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया है, अपनी बुक में टेलर ने लिखा- ‘राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में से एक ने आईपीएल में उन्हें थप्पड़ मारा था। क्योंकि वह पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में जीरो पर आउट हो गए थे, उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट के नस्लवाद को भी उजागर किया। टेलर ने लिखा कि वहां मुझे भारतीय समझते थे और साथी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में मुझे बंदर कहते थे। इतना ही नहीं, टेलर ने लिखा कि कई बार जब मैं खराब शॉट खेलता था तो उस पर बहुत ही गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया जाता था। रॉस टेलर IPL में 55 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 1017 रन बनाए हैं। उनके नाम 3 अर्धशतक भी हैं
। वे दिल्ली कैपिटल्स, पुणे वॉरियर्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर चौंकाने वाले खुलासे में दावा किया कि आईपीएल के 2011 सत्र के दौरान फ्रेंचाइजी के मालिकों में से एक ने उन्हें ‘थप्पड़’ लगाया था। इस पूर्व कप्तान ने कहा कि मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान शून्य पर आउट होने के बाद फ्रेंचाइजी के एक मालिक ने उन्हें थप्पड़ मारा था। उन्होंने कहा, ‘हम 195 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और मैं खाता खोले बगैर आउट हो गया था।’ और मैच के बाद टीम, सहयोगी स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े लोग होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित बार में थे। जहां शेन वॉर्न के साथ वहां लिज हर्ले भी थीं। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स टीम के एक मालिक ने मुझसे कहा कि रॉस, हमने आपको शून्य पर आउट होने के लिए एक मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने इसके बाद तीन या चार बार चेहरे पर थप्पड़ मार दिया। और वह हंस रहे थे ’ 38 साल के टेलर 2008 से 2010 तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले और 2011 में राजस्थान रॉयल्स के साथ थे। उन्होंने इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स और तत्कालीन पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम का प्रतिनिधित्व किया था। टेलर ने कहा, ‘जब आपको बड़ी रकम मिलती है तो आप यह साबित करने के लिए बेताब होते हैं कि आप इसके लायक हैं
। जो लोग आपको इतनी बड़ी रकम देते है उन्हें भी आप से काफी उम्मीदें होती है। यह पेशेवर खेल में मानव स्वभाव है। वहीँ अगर राजस्थान रॉयल्स के मालिकाना हक की बात करें तो 2008 में इमर्जिंग मीडिया ने राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। और टीम की सबसे बड़ी हिस्सेदारी बिजनेसमैन मनोज बडाले के पास हैं। उनके अलावा लचलन मर्डोक, सुरेश चेल्लाराम, रंजीत बर्थाकुर और दिवंगत शेन वॉर्न के नाम भी टीम के शेयर हैं। उस समय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की भी टीम में हिस्सेदारी थी। लेकिन इस बात का खुलासा टेलर ने नहीं किया की उन्हें थप्पड़ किसने मारा था