खबरबुंदेली

ललितपुर: समाजसेवी ने पत्नी की पुण्यस्मृति पर मुक्ति संस्था को व्हीलचेयर भेंट की

ललितपुर नगर के जाने माने समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी स्व. मंजू श्रीवास्तव की द्वितीय पुण्यस्मृति में मुक्ति संस्था को एक व्हीलचेयर भेंट की। प्रथम पुण्यस्मृति पर भी संतोष श्रीवास्तव ने रोटरी पब्लिक स्कूल में आर ओ भेंट दिया था। इस अवसर पर उनका कहना था कि समाजसेवा और जनसेवा में वो सामर्थ अनुसार हमेशा तत्पर रहेंगे। संस्था इस उम्दा गुणवत्ता वाली व्हीलचेयर को आकस्मिक स्थिति में जन सेवा के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवाएगी। मुक्ति संस्था के पास वर्तमान में निःशुल्क उपलब्ध सामग्री में 4 डेड बॉडी फ्रीज़र, 1 मुक्तिरथ, 1 एयर बेड, 1 फोल्डिंग बेड और 2 व्हील चेयर है। जो समय समय पर जनसेवा के हमेशा उपलब्ध रहती है। इन सुविधाओं के लिए नीचे दिए नम्बरों पर कभी भी संपर्क किया जा सकता है।

संपर्क सूत्र :
अज्जू बाबा 9506040404 ,
पं.सुनील चौबे जी बुढ़बार 9450067185 ,
आशीष जैन आशु जी 8874327999 ,
कन्हैया नामदेव जी 77093299 ,
बॉबी सरदार जी 7275707192 ,
नूतन राज सक्सेना जी 7651901605

इस अवसर पर परिजनों के साथ मुक्ति संस्था के सदस्य भी उपस्थित रहे।

केतन दुबे- ब्यूरो रिपोर्ट
📞9889199324

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button