खबर
क्या कारण था कि युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस
पथरिया। पथरिया के वार्ड क्रमांक 15 के 51 वर्षीय वृद्ध की फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है ज्ञात हो कि पथरिया के वार्ड क्रमांक 15 में एक युवक द्वारा अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक प्रतिदिन के अनुसार मृतक शाम को घर पहुंचा था और खाना खाया एवं सुबह मृतक की मां ने करीब 5:00 बजे फांसी के फंदे से लटका हुआ शव देखा तो सनसनी फैल गई। तत्काल मृतक की मां ने अपने बेटे एवं आस-पड़ोस के लोगों को बताया एवं पथरिया पुलिस को सूचना दी। पथरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव परीक्षण के लिए भेजा मामले के पथरिया थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात है मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।