भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की सीरीज में जिंबाब्वे से भिड़ने वाली है। तीनों मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जायेंगे भारत के जिम्बाब्वे दौरे में केवल एकदिवसीय श्रृंखला शामिल होगी। सीरीज के दौरान भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल 18 अगस्त 2022 को होगा। दूसरा एकदिवसीय मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाना है। इस बीच मेजबान टीम के बल्लेबाज इनोसेंट काइया ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा है कि जिंबाब्वे की टीम केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को 2-1 से हराएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके IPL का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना चाहते हैं
यह 2016 के बाद से भारत का जिंबाब्वे का पहला दौरा होगा। टीम इंडिया कैरेबियाई दौरे पर वनडे सीरीज क्लीन स्वीप और 4-1 से टी 20 सीरीज जीतकर आई है। इसके बाद भी इनोसेंट काइया को भरोसा है कि मेजबान टीम भारत के खिलाफ उलटफेर करेगी। काइया ने कहा की “जिंबाब्वे 2-1 से सीरीज अपने नाम करेगा। हम सीरीज जीतेंगे। जहां तक व्यक्तिगत उम्मीदों का सवाल है तो मैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाला और शतक बनाने वाला बल्लेबाज बनना चाहता हूं। यही मेरा लक्ष्य है।” आईपीएल में खेलने को लेकर सवाल पर काइया ने कहा, “हां, जरूर, यह मेरा सपना है। मैं बस प्रार्थना कर रहा हूं कि मैं भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करूं और ज्यादा से ज्यादा रन बनाऊं ताकि वे मुझे नोटिस कर सकें और मैं आईपीएल में जाकर खेल सकूं।” जसप्रीत बुमराह के न होने के सवाल पर काइया ने कहा, “जसप्रीत बुमराह के न होने पर हमेशा एक बड़ा फायदा होता है। वह दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। जाहिर है, हमारे लिए उसका सामना न करना फायदेमंद होगा।दोस्तों भारत 1992 में अपने पहले दौरे के बाद से जिंबाब्वे में 13 बार मेजबान टीम के खिलाफ खेला है। जिसमें जिंबाब्वे केवल दो सीरीज जीतने में कामयाब रहा है। वहीँ भारत 2001 से जिम्बाम्बे से हारा नहीं है। उसने छह बार जीत हासिल की है जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। भारत ने अपनी जीत में 2013, 2015 और 2016 में एक के बाद एक तीन वनडे सीरीज में वाइटवॉश किया था
इसके अलावा टीम दो टी20 और एक टेस्ट सीरीज भी जीती है। हालांकि, मेजबानों को केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को कम नहीं आंकना चाहिए। टीम ने बांग्लादेश को हाल ही में वनडे और टी-20 सीरीज दोनो में 2-1 से हराया है। जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम की बात करें तो उसमें केएल राहुल की भूमिका में दिखाई देंगे वहीँ शिखर धवन उप कप्तान होंगे, इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन संजू सैमसन वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर। टीम में शामिल होंगे