गरौठा, झांसी: कस्बा में गर्मी शुरू होते ही पानी की भीषण समस्या उत्पन्न हो जाती है कस्बा में लगभग एक हफ्ते से नलों में पानी नहीं आ रहा है। कस्बे के कई मोहल्ले पेयजल संकट से जूझ रहे हैं बारिश की फुहारों के बीच कस्बा वासियों के कंठ सूखे हैं। कस्बा वासी बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं कोई उनकी फरियाद सुनने वाला नहीं है। वही जलकल विभाग के संबंधित अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं जो सालों से आज तक पानी की समस्या का हल नहीं निकाल सके। कस्बा में कई मोहल्ले ऐसे हैं जहां के निवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे फिर भी संबंधित अधिकारियों का इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। कस्बावासी पानी की समस्या के लिए बेहाल हैं। सुबह होते ही रात तक महिलाएं बच्चे पुरुष पानी के खाली बर्तन लिए कस्बे में पानी की तलाश में घूमते रहते हैं लेकिन हैरत की बात तो यह है कि जब मौजूदा समय में यह हालात है तो आने वाली भीषण गर्मी में कस्बा वासियों की प्यास कैसे बुझ पाएगी। पानी की भीषण समस्या से निपटने के लिए अभी तक कोई उपाय नहीं किए गए जिससे कस्बा के निवासियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
वही कस्बा के निवासी बीटू मिश्रा मुन्नू सोनी संतोष हरिओम रैकवार विजय व्यास अनिल दुबे सुनील दुबे राकेश व्यास फजल खान राघवेंद्र दुबे दिनु रावत विकास पटसारिया सहित सैकड़ों लोगों ने जल्द से जल्द इस भीषण समस्या से निजात दिलाने की मांग की जिससे कस्बा वासियों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके।