हटा: आज भी ग्रामीणो के घर नही पहुंच रहा पानी, झेल रहे परेशानी
योजनाएं केवल नाम के किये हकीकत जुदा
हटा – शासन द्वारा भले ही नल जल योजना के माध्यम से ग्रामीण अंचलों के घर घर तक पानी पहुंचाने की योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी हकीकत जुदा है। मुख्यालय के ग्रामीण अंचलों में आज भी लोग पानी के लिए परेशानी झेल रहे है। यहाँ वहाँ भटककर पीने के लिए पानी के लिए घंटो मशक्कत कर पानी का इंतजाम कर रहे है। कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों ग्राम पंचायत भटिया में देखने मिल रहा है। जहाँ के लोगो को कई घंटो का इंतजार कर यहाँ वहाँ भटककर पानी भरना पड़ा रहा है। ग्राम के भूपेंद्र सींग, बहादुर सींग, सीताराम, मनमोहन ठाकुर, देवेंद्र आदि ने बताया कि गड्डो से पानी की टंकी में पानी आने लगा है, परन्तु इसके बाद भी जल सप्लाई को प्रारम्भ नही किया जा रहा है। अधिकारियों और जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते गाँव से 2 किलोमीटर दूर पानी के लिए जाना पड़ता है फिर भी पानी नही मिलता। पानी टँकी डीपी की लाइट से भरी जाती है लेकिन लाइट बन्द कर दिए जाने से टंकी में पानी नही भर पाता है और पूरी तरह से योजना का ग्राम वासियो को लाभ नही मिल पा रहा है। ग्राम भटिया के लोग पानी के लिए जूझ रहे है, ऐसे में अब यह देखना लाजमी होगा कि जिम्मेदार शासन की स्थापित योजना को महज क्रियान्वित करने के लिए आखिर कब आवश्यक कदम उठाते है।