महरौनी कस्बे के शेख का कुआं मोहल्ले में नगर पंचायत द्वारा बोर एवं पानी की टंकी बनावाने का आदेश है परंतु कुछ मोहल्ले के कुछ लोग सरकारी जमीन पर अपने गाड़ियां रखते हैं जिस वजह से वह वहां पर बोर नहीं होने दे रहे हैं, तीन बार बोर करने वाली मशीन आ कर वापस जा चुकी है फिर मोहल्ले वासियों ने महरौनी एसडीएम मोहम्मद कमर को ज्ञापन देकर बताया कि एक मोहल्ले में नहीं पूरी महरौनी में पानी की समस्या काफी बनी हुई है जिसका निवारण नगर पंचायत कर रही है परंतु मोहल्ले की कुछ लोग हैं जो यह कार्य संपन्न नहीं होने दे रहे हैं।
इस कारण कस्बे में पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है क्योंकि कुछ लोग बाधाएं उत्पन्न कर रहे हैं अगर ऐसे ही चलता रहा तो कस्बे में हर बोर एवं हैंडपंप सूखे ही पड़े रहेंगे और लोगों को पानी की समस्याओं से जूझना पड़ेगा।