दुनियाभर में टी-20 लीग के बढ़ते दबदबे के बावजूद इंटरनेशनल मैचों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने साल 2023 से 2027 तक के लिए फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) जारी कर दिया है। इन पांच सालों में ICC के 12 फुल मेंबर्स कुल 777 इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। इनमें 173 टेस्ट, 281 वनडे और 323 टी-20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। 2019-2023 के पिछले FTP में कुल 694 मैच शामिल थे। यानी इस बार 81 मैच ज्यादा होंगे। हर साल अप्रैल और मई में BCCI को IPL का विंडो मिला है। आईपीएल के लिए आईसीसी ने अलग से ढाई महीने की विंडो दी है। मिड मार्च से लेकर मई के अंत तक का समय आईपीएल को दिया गया है। इस दौरान पांचों साल कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं होगा। सभी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आईपीएल पर फोकस कर सकेंगे। दोस्तों इसके अलावा एक और दिलचस्प चीज जो इस एफटीपी में देखने को मिला है, वह यह है कि 2026 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद साढ़े पांच महीने में दक्षिण अफ्रीका को कोई क्रिकेट नहीं खेलना है। वहीँ टीम इंडिया इस बीच 141 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें 42 वनडे 38 टेस्ट और 61 टी-20 मुकाबले शामिल हैं। नए FTP की सबसे खास बात भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के मैचों में इजाफा है। अब इस सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। 1992 के बाद यह पहली बार होगा जब बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में 5 टेस्ट खेले जाएंगे। पिछले कुछ सालों से इस सीरीज में 4 टेस्ट मैच ही होते थे। दोस्तों 2023-2027 के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की 2 सीरीज खेलेंगे। एक सीरीज ऑस्ट्रेलिया में और एक भारत में होगी। पिछली FTP की तुलना में इस बार 22 टेस्ट, 40 वनडे और 25 टी-20 मैच ज्यादा खेले जाएंगे। ICC के इस कदम से यह बात भी निराधार साबित हो गई कि वह वनडे क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रही है। कई एक्सपर्ट वनडे क्रिकेट की घटती संख्या पर चिंता जता रहे थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो राउंड में कौन सी टीम किससे मुकाबला करेगी यह जानकारी भी सामने आ गई है।
2023-2025 WTC में टीम इंडिया न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश की मेजबानी करेगी और ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। 2025-2027 WTC में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी और न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। WHITE BALL क्रिकेट में त्रिकोणीय सीरीज की वापसी हो रही है। फरवरी 2025 में पाकिस्तान की टीम अपनी मेजबानी में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ वनडे ट्राई सीरीज खेलेगी। वहीं, जुलाई 2025 में जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जिम्बाब्वे में टी-20 ट्राई सीरीज होगी। पाकिस्तान इसके बाद अक्टूबर-नवंबर 2026 में इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ अपने घर में त्रिकोणीय वनडे सीरीज खेलेगा। 2023 से 2027 के बीच होने वाले ICC के तमाम ग्लोबल इवेंट्स पहले से तय शेड्यूल पर होंगे। वहीँ दोस्तों 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भारत में होगा। और 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होंगे। 2025 में वनडे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।
भारत और श्रीलंका मिलकर 2026 टी-20 वर्ल्ड कप होस्ट करेंगे। 2027 में वनडे वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में होगा। वहीँ सबसे बड़ी बात ये हैं की इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। यहां तक कि पाकिस्तान आगामी एफटीपी साइकिल में 12 सदस्य देशों में से 10 के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगा। पाकिस्तान चार साल की अवधि में 27 टेस्ट, 47 वनडे और 56 टी-20 खेलेगा। पाकिस्तान इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की मेजबानी करेगा। साथ ही 2023 एशिया कप की मेजबानी भी करेगा। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलेगी। 2023-24 सीजन में अफगानिस्तान को 6 टेस्ट खेलने हैं। दूसरी ओर आयरलैंड अगले एफटीपी साइकिल में 14 टेस्ट मैच खेलेगा। इनमें अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ 4-4 टेस्ट, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट, और श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 टेस्ट शामिल है।