खबर
झाँसी पुलिस ने 10 हजार के इनामी वांछित को किया गिरफ्तार
झाँसी पुलिस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वांछित चल रहे दस हजार के इनामीया बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर 10000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। एसपी सिटी विवेक त्रिपाठी ने खुलासा करते हुए बताया कि विगत दिवस झांसी कोतवाली पुलिस को मुखबिर की सूचना पर 10000 का इनामी बदमाश कामरान पुत्र शम्भू उर्फ समीम पहलवान 34 वर्ष निवासी मुकरयाना थाना कोतवाली झाँसी को मुठभेड़ के दौरान फायर किया गया। जिसके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। झाँसी पुलिस द्वारा उसेे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।