बिजावर: इनामी आराेपी काे पुलिस ने किया गिरफ्तार, कच्ची शराब का था मामला
इनामी आराेपी काे पुलिस ने किया गिरफ्तार, कच्ची शराब का था मामला
बिजावर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2000 हजार रुपए के ईनामी बदमाश जगदीश रजक उर्फ भालू को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया है। इस अपराधी के खिलाफ 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब का मामला थाने में दर्ज था, जिसमें आराेपी काफी समय से फरार चल रहा था। इसपर जिले के पुलिस कप्तान द्वारा 2000 रुपए का इनाम घोषित किया था। आज मुखबिर की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजकुमार तिवारी ने अपने पुलिस बल के साथ मौके पर दबिश देकर इस इनामी आरोपी को गिरफ्तार करने में बडी़ सफलता हासिल की। इस अराेपी पर थाना बिजावर के अपराध क्रमांक 6/20 की धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था और यह गुंडा गर्दी अवैध बसूली जैसे कई मामलों आराेपी था। आरोपी को गिरफतार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है
✍️हृदेश मंगली,बिजाबर