ललितपुर: 25000 का इनामी, दोस्त का हत्यारा चढ़ा हत्ते
ललितपुर: 15 अगस्त की रात मामूली तकरार पर अपने दोस्त दिनेश परिहार की जान लेने वाले इनामी आरोपी कृष्णा यादव उर्फ भूरे को आज कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने भूरे यादव को ललितपुर से झांसी हाईवे पर रेलवे पुल के नीचे से घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया जब वह शहर से भागने की फिराक में था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पीताम्बरा ग्रेनाइट के पास झाड़ियों से हत्या में प्रयुक्त 315 बोर अवैध तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और एक खाली खोका बरामद कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल संजय शुक्ला, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल, उप निरीक्षक ब्रजेन्द्र राठी, उप निरीक्षक राजा बाबू एसओजी प्रभारी, उप निरीक्षक गुलाम हुसैन सर्वेइलेंस प्रभारी, कॉन्स्टेबल अमित पाठक, रजनीश चौहान,अवधेश यादव व चालक अशरफ अली शामिल रहे।
ये था मामला
मामला 15 अगस्त की रात सामने आया जब दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर तकरार इतनी बढ़ गयी की, एक दोस्त ने दूसरे की जान ले ली। नशे के सुरूर में दोनों में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि भूरे यादव ने तमंचा निकाल कर अपने ही दोस्त दिनेश परिहार को गोली मार दी। गोली दिनेश के पेट मे जा धसी। गोली की आवाज से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। आनन फानन में दिनेश को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ इमरजेंसी में तैनात डॉ यूसुफ रिज़वान ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया था। घटना के बाद से ही भूरे यादव फरार बताया जा रहा था। परिजनों की तहरीर पर कृष्णा यादव उर्फ भूरे पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।