खबर
चित्रकूट: धर्म नगरी पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का व्यापारियों ने किया स्वागत
धर्म नगरी चित्रकूट के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा। चित्रकूट की सीमा पर वह बेड़ी पुलिया , पुरानी बाजार, नई बाजार में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओम केशरवानी के नेतृत्व में सैकड़ो व्यापारियों ने किया प्रदेश अध्यक्ष श्री मिश्रा का स्वागत। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार चित्रकूट आये है मुकुंद मिश्रा। शाम को चित्रकूट पहुंच कर अग्रवाल धर्मशाला कर्वी में स्थानीय व्यापारियों से मिलकर उनकी समस्याएं व हालचाल जाना। दो दिवसीय दौरे पर चित्रकूट आए हैं प्रदेश अध्यक्ष। स्वागत में ओम केसरवानी, सुरेश मिश्रा, सुनील द्विवेदी, पंकज अग्रवाल, महेश जायसवाल, प्रदीप गुप्ता व शुभम केशरवानी सहित व्यापारी मौजूद रहे।