बटियागढ़: अंधेरे में जीवन यापन कर रहे ग्रामीणों को मिला ट्रांसफार्मर का आश्वासन
मामला बटियागढ़ के कैथोरा गांव का है। जहां लोग 4जी से 5जी की ओर बढ़ रहे है वही आज भी कई इलाकों में अंधेरा पसरा हुआ है। सरकार लाख दावे करे लेकिन हकीकत इसके उलट है।
बात है बटियागढ़ के कैथोरा गांव के बेरघाट मुहल्ला की। जहां पर दो वर्षो से ट्रांसफार्मर जला हुआ रखा है, लेकिन इस ओर किसी नेता और अधिकारी ने ध्यान नही दिया। यहां के लोग आय दिन बिजली दफ्तर पहुच जाते है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती और वो निराश वापिस आ जाते है। ग्रामीण युवा माधव सिंह ने बताया कि हम लोगो ने कई बार शिकायत की तो पहले वो बिल निल करने की बात कहते थे, लेकिन अब हम लोगो ने बिल भी भर दिया इसके बाद भी हमे ट्रांसफार्मर नही दिया जा रहा है हम लोग लोगो को ऐसा लगता है जैसे हम आज भी गुलाम भारत मे निवास कर रहे है।
आज भी गांव के युवाओं ने कनिष्ठ यंत्री बटियागढ़ के नाम आवेदन दिया और एक बार फिर आस्वासन मिला। इस सम्बंध में कनिष्ठ यंत्री आशीष पटेल ने बताया कि उन्हें मामले की आज ही जानकारी हुई है और यदि ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध रहता है तो वह कल ही इसको बदलवा देंगे।
✍️राजेंद्र ठाकुर-पथरिया