खबर

मऊरानीपुर: घात लगाकर किया हमला, ग्रामीण की मौत

खेत से लौट रहे ग्रामीण की लाठी डंडो से मारपीट, घायल ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मऊरानीपुर: जानकरी के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले थाना लहचूरा क्षेत्र के ग्राम इटायल मे अपने खेत से लौट रहे ग्रामीण दसरथ पुत्र बलवान लोधी पर पहले से घात लगाए आधा दर्जन लोगो ने घेरकर पर हमला कर दिया। जिसमें दसरथ को गंभीर चोटे आयी और वो बुरी तरह घायल हो गया। दसरथ लोधी को घायल अवस्था मे मऊरानीपुर सी एच सी लाया गया। घायल दसरथ की हालत मे कोई सुधार न होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल झाँसी रिफर किया गया। इलाज के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया।

मृतक- दशरथ लोधी

सीओ मऊरानीपुर अभिषेक कुमार राहुल ने बताया दशरथ जिसकी उम्र 50 वर्ष थी, सोमवार को अपने खेत से लौट रहा था। इस दौरान पहले से रंजिश मान रहे दूसरे पक्ष के 6 लोगो ने उसे घेर लिया और लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी से हमला लर दिया। हमले में दशरथ गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए उसे झांसी ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ छापामारी शुरू कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रिपोर्ट..✍️ राजीव दीक्षित

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button