खबर

मोहंद्रा: एक माह से बिजली विहीन है इठा गांव, कोई नही ले रहा सुध

मोहंद्रा- ग्राम पंचायत मोहन्द्रा अंतर्गत आने वाले इठा गांव के लोग लगभग एक महीने से बिजली बिहीन है. जून माह की शुरुआत में यहां रखा एकमात्र ट्रांसफार्मर जल गया था जो अब तक नहीं बदला गया है. इस दौरान यहां के लोग मोहंद्रा से लेकर सिमरिया तक अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक गुहार लगा चुके हैं पर इनकी सुनवाई नहीं हो रही. इस संवाददाता से बात करते हुए राम भगत पटेल ने बताया कि यहां बिजली विभाग द्वारा 25 केवी का ट्रांसफार्मर रखा जाता है जबकि जरूरत कम से कम 63 केवी के ट्रांसफार्मर की है. पिछली अक्टूबर से लेकर अब तक चौथी बार ट्रांसफार्मर जला है. लाइट ना रहने से खेती किसानी का काम भी कई बार प्रभावित हो चुका है. पिछले एक महीने से पड़ रही उमस भरी गर्मी और तेज धूप से यहां के लोग बेहाल हैं . लाइट के ना रहने से दिन का चैन और रात की नींद हराम है . सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों, बुजुर्गों व बीमार व्यक्तियों को हो रही है. वही बंदू पटेल ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि इठा गांव के कुएं और नल इस समय पेयजल अभाव ग्रस्त हैं लाइट नहीं है तो निजी बोर का उपयोग नहीं कर पा रहे और पानी के लिए 2 किलोमीटर दूर मोहन्द्रा जाना पड़ रहा है. कुछ दिन पूर्व यहां के लोग इकट्ठा होकर सिमरिया स्थित बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर से मिलने गए थे तो उन्होंने जल्द ट्रांसफर रखवा देने का आश्वासन देकर टरका दिया, पर लगभग 15 दिन गुजरने को है और ट्रांसफार्मर का अता पता नहीं है. बहरहाल एक माह से लाइट ना होने के कारण परेशानी से जूझ रहे इठा गांव के बाशिंदे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और बिजली विभाग के अधिकारियों की अनसुनी से आक्रोशित हैं.

✍️आकाश बहरे
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button