उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले मऊरानीपुर के चुरारा के पठाई गांव में समस्याओं को लेकर किसान पंचायत का आयोजन किया गया। 500 की आबादी वाला गांव आज भी मूलभूत सुविधाएं न होने की वजह से नरकीय जीवन जीने को मजबूर है।
किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के नेतृत्व में मऊरानीपुर के चुरारा गांव के अंतर्गत आने वाले पठाई में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि 500 की आबादी वाला यह गांव रास्ता ना होने की वजह से आने जाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही यहां के वाशिंदे बूंद बूंद पानी को भी तरसते हैं। गांव में कोई सरकारी विद्यालय ना होने की वजह से बच्चों को पढ़ाने के लिए काफी मुसीबतों का भी सामना करना पड़ता है। संबंध में ग्रामीणों ने कई बार तहसील प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन को समस्याओं से अवगत कराया। लेकिन किसी भी अधिकारी व जनप्रतिनिधि ने ग्रामीणों की सुध नहीं ली। ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के मौसम में लोग गांव में ही कैद होकर रह जाते हैं। क्योंकि पक्की सड़क ना होने की वजह से लोगों का मुख्य मार्ग से संपर्क टूट जाता है। किसान पंचायत के माध्यम से गांव के लोगों ने सरकार की मशीनरी और जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। सरकार से जल्द मूलभूत सुविधाओं मुहैया कराए जाने की मांग की।