मऊरानीपुर: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाईक सहित तमंचा बरामद
मऊरानीपुर: शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाईक सहित तमंचा बरामद
झांसी। एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को मऊरानीपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मऊरानीपुर थाना पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दस चोरी की बाइक सहित तमंचा कारतूस बरामद कर लिए।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ अपराधियों की तलाश में लगी थी। तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो शातिर बदमाश चोरी की बाइक बेचने की फिराक में कुरेचा के पास खड़े हैं। सूचना पर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबन्दी कर शातिर चोरों को एक चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरियों की घटनाओं का जुर्म कबूल किया। पुलिस ने उनके कब्जे से नौ और चोरी की बाइक बरामद कर ली। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम शानू खान व छोटू उर्फ लालू अंसारी बताए हैं। पुलिस ने दोनों के कब्जे से एक तमंचा दो कारतूस बरामद करते हुए दोनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
✍️राजीव दीक्षित (मऊरानीपुर)